arijit singh - in raahon mein lyrics
baby, baby
नए+नए से रंग हैं जो पल+पल में
तो ज़िंदगी है एक अनोखी हलचल में
आओ ना, इन राहों में
नए+नए से रंग हैं जो पल+पल में
तो ज़िंदगी है एक अनोखी हलचल में
आओ ना, इन राहों में
आगे+आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा+सारा ही समा झूमता+गाता है
कोई गीत सुनाता है
baby, baby, baby
नया+नया है जोश, नए सपने हैं
ये आसमाँ+ज़मीं सारे आपने हैं
आओ ना, इन राहों में
नई+नई रूत है, नया मौसम है
हमें हर दूरी लगती कम है
आओ ना, इन राहों में
आगे+आगे, आगे+आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा+सारा, सारा+सारा ही समा झूमता+गाता है
कोई गीत सुनाता है
दिल का तो है कहना
“हमको साथ है रहना”
कह दो, सबसे कह दो
आगे+आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा+सारा ही समा झूमता+गाता है
कोई गीत सुनाता है
आगे+आगे, आगे+आगे रास्ता जो चलता+जाता है
सारा+सारा, सारा+सारा ही समा, झूमता+गाता है
कोई गीत सुनाता है
baby, baby
baby, baby
Random Lyrics
- g.fit - uhh ahh lyrics
- jnhygs - luh my hoe lyrics
- harto falión - no thy worth lyrics
- 10en januaryy - дальше (further) lyrics
- veilburner - interim oblivion lyrics
- ekoh - hurt myself lyrics
- nadson o ferinha & tarcísio do acordeon - cópia exata lyrics
- preme - big shot lyrics
- eladio carrión - sonrisa lyrics
- jorgitoalc - mi tana lyrics