arijit singh - jeetega jeetega bonus track lyrics
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम साफ़ा बाँध के
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
सर उठा के यूँ चलेंगे, आ
फिर झुका ना पाए जो ये जहाँ
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे, आ
फिर हरा ना पाए जो ये जहाँ
मिल के बाँधेंगे यूँ मुट्ठियाँ
फिर हिला ना पाए जो ये जहाँ
मिल के लिखेंगे यूँ दास्ताँ
फिर भुला ना पाए जो ये जहाँ
जो अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
Random Lyrics
- julia hülsmann & theo bleckmann - a clear midnight lyrics
- creatorm - 21 latidos lyrics
- big bill broonzy - i wonder lyrics
- mohammed rafi - maan mera ehsan are nadaan lyrics
- mangochill - валына (valyna) [sixteen] lyrics
- inuday - hate me already lyrics
- lester (fra) - messes basses lyrics
- kath bloom - when you smile lyrics
- dj thalles yan - aquecendo com yuri gabe lyrics
- bananas in pyjamas - toys will be toys lyrics