arijit singh - jeetega jeetega bonus track lyrics
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम साफ़ा बाँध के
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
सर उठा के यूँ चलेंगे, आ
फिर झुका ना पाए जो ये जहाँ
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे, आ
फिर हरा ना पाए जो ये जहाँ
मिल के बाँधेंगे यूँ मुट्ठियाँ
फिर हिला ना पाए जो ये जहाँ
मिल के लिखेंगे यूँ दास्ताँ
फिर भुला ना पाए जो ये जहाँ
जो अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
Random Lyrics
- pouya alz - hypocrite lyrics
- rotor records - to the grave lyrics
- cakes da killa - cakewalk (a colors show) lyrics
- clocker (arm) - կանգնիր (stand up!) lyrics
- robert da sigma - fading echoes lyrics
- xojakobe! - pure happiness lyrics
- nadson o ferinha - nosso quadro lyrics
- callum ruly branch - burn lyrics
- wyatt flores - milwaukee lyrics
- blu lace 16 - commercial lyrics