arijit singh - jeetega jeetega film version lyrics
Loading...
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम साफ़ा बाँध के
आगे+आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
सर उठा के यूँ चलेंगे, आ
फिर झुका ना पाए जो ये जहाँ
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे, आ
फिर हरा ना पाए जो ये जहाँ
जो अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा+जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
Random Lyrics
- black horses - martyr lyrics
- jenx2 - swandive lyrics
- loveashe - я снова один (i'm alone again) lyrics
- 50 cent - why they look like that lyrics
- johnny marr & maxine peake - the priest lyrics
- spice diana - nsitula lyrics
- frankie paul - changing times lyrics
- juscarbon & lil torr - nirvana (freestyle) lyrics
- staggy - crash out anthem lyrics
- ryan leslie - top notch lyrics