arijit singh - kaash lyrics
Loading...
मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं
इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू
तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए…
ना था मुझे पता
ना थी मुझे ख़बर
के इस कदर करीब आएंगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएंगे
खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं
मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए…
Random Lyrics
- fergie - feel alive (revolution remix) lyrics
- j.c jones - no drinks no girls no service lyrics
- kobza - slip away lyrics
- no face r.y.c.h. - a casa de sandro remix lyrics
- misterfloss - flossin' lyrics
- carter sanders - friends with the past lyrics
- prodigy & the alchemist - stop fronting lyrics
- hot glue gun squad - we killed daniel lyrics
- climates - the self discovery lyrics
- funk volume - funk volume 2013 lyrics