arijit singh - le aaunga lyrics
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा, ओ
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
तेरे सिवा अब ना गुज़ारा मेरा वे
जीने का जुनून, तू सहारा मेरा वे
मर के भी पास रहूँगा तेरे मैं, ਸੋਹਣਿਆ, हाँ, हो
पलकों पे रखता हूँ तुझको सजा
तू ही तो है मेरे जीने की एक वजह
तेरा हूँ मैं, तेरा ही रहूँगा सदा, ਮਾਹੀਆ
तेरे बिना लागे नहीं मेरा दिल, यारा
साँसों पे तेरा ही नाम है, तू शाम है
सुबह का तू तारा
रहे दूर जो तू जा के, सर सामने झुका के
फिर से तुझे मना के ले आऊँगा
शिकवे सभी भुला के, नए रास्ते बना के
दिल में तुझे बसा के ले आऊँगा
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
Random Lyrics
- fenix flexin - outside lyrics
- saba (dnk) - sand lyrics
- randall king - i don't whiskey anymore lyrics
- stilo 101 - wzory tatuaży lyrics
- weisui - daddy diss lyrics
- deseo2x - keltec lyrics
- 22gz, dj candlestick & og ron c - paranoid (chopnotslop remix) lyrics
- despina olympiou - vale mousiki lyrics
- militarie gun - my friends are having a hard time (remix) lyrics
- supanovaaa - sink or swim lyrics