![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
arijit singh - o bedardeya lyrics
[intro]
प्यार झूठा था, जताया ही क्यूँ?
प्यार झूठा था, जताया ही क्यूँ?
ऐसे जाना था तो आया ही क्यूँ?
ऐसे जाना था तो आया ही क्यूँ?
[pre+chorus]
ऐ सितमगर, तू ज़रा और सितम कर दे, आ
आजा, बे+वजह सा रे रिश्ता ख़तम कर दे, आ
[chorus]
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया, ओ
[verse 1]
दर्द+ए+दिल के बिना महफ़िल ही क्या
दर्द+ए+दिल के बिना महफ़िल ही क्या
जो ना टूटा कभी वो दिल ही क्या
जो ना टूटा कभी वो दिल ही क्या
[pre+chorus]
है मेरा हाल बुरा, और बुरा कर दे, आ
मेरे ज़ख़्मों को ज़रा और हरा कर दे, आ
[chorus]
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया, ओ
[verse 3]
क्यूँ साइयाँ, माही मेरा सौदाइया?
धूप लूट के जो दे गया परछाइयाँ
बदले वफ़ा के मैंने पाई क्यूँ तबाहियाँ?
रब्बा, जिसके दिल में तू इश्क़ दुनिया+भर का देता है
उसी के दिलबर को आख़िर क्यूँ दिल पत्थर का देता है?
[verse 4]
हम में जो था वो रहा क्यूँ नहीं?
हम में जो था वो रहा क्यूँ नहीं?
दिल में था कुछ तो कहा क्यूँ नहीं?
दिल में था कुछ तो कहा क्यूँ नहीं?
[pre+chorus]
था कभी प्यार तो इंसाफ़ मेरा कर दे, आ
या कभी था ही नहीं, साफ़ मना कर दे, आ
[chorus]
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, यार बेदर्देया
ओ, बेदर्देया, इतना रहम कर दे, आ
ओ, बेदर्देया, बेदर्देया
ओ, यार बेदर्देया, बेदर्देया, बेदर्देया
यार बेदर्देया, बेदर्देया, यार बेदर्देया, ओ
[outro]
कैसा बंजर सीना होगा
इसमें जब तू ही ना होगा
तुझ बिन जी तो लूँगा
लेकिन जीना क्या वो जीना होगा?
Random Lyrics
- mzee yatta - pick ur call lyrics
- beverly b - abandonnée lyrics
- isaac kelly - fake lyrics
- fereidoon foroughi - koocheye shahre delam lyrics
- tommy heavenly⁶ - lollipop candy❤bad❤girl lyrics
- inge bremnes - overblikk lyrics
- johnny quenno - right & wrong lyrics
- 山下達郎 (tatsuro yamashita) - 素敵な午後は (sutekina gogo wa) lyrics
- yung keeta - cry baby! lyrics
- wholonely - генг (gang) lyrics