arijit singh - pal lyrics
Loading...
पल, एक पल, में ही थम सा गया
तू, हाथ में, हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहां जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं, हवाएँ तू
साथिया
हँसूँ मैं जब गाये तू
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू
साथिया
साया मेरा है तेरी शकल
हाल है ऐसा कुछ आजकल
सुबह मैं हूँ तू धूप है
मैं आइनाा हूँ तू रूप है
ये तेरा साथ खूब है
हमसफ़र
तू, इश्क के, सारे रंग दे गया
फिर, खींच के, अपने संग ले गया
कहीं पे खो जाएँ चल
जहाँ रुक जाएँ पल
कभी ना फिर आए कल
साथिया
एक मांगे अगर, सौ ख्वाब दूँ
तू रहे खुश मैं आबाद हूँ
तू सबसे जुदा जुदा सा है
तू अपनी तरह तरह सा है
मुझे लगता नहीं है तू दूसरा
पल, एक पल, में ही…
Random Lyrics
- bad spit - alien occult science & nature lyrics
- gbeke - stuck on u lyrics
- skillz - the nod factor lyrics
- redstarr - cold wrld lyrics
- striking matches - hanging on a lie lyrics
- heroine diaries - when the blow is actually ketamine lyrics
- sev nasty - monster inside me (demo) lyrics
- louise louise - some nights lyrics
- e.s.g. - keep on grindin' lyrics
- suisai - signs lyrics