
arijit singh - palat / tera hero idhar hai (from "main tera hero") lyrics
देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
मम्मी से क्या daddy से भी
मिलाऊंगा तुझे
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
अरे आ कहीं coffee पिलाऊं तुझे मैं
अरे आ कोई picture दिखाऊं तुझे मैं
चल ले चलूं तुझको ऐसी जगह
ओ मेरी जान-ए-जान
जहां हमको नही हो किसी की खबर
जहां लगे लगे ना किसी की नज़र
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
हो कहता है क्यूं मुझसे ज़माना
अरे हाँ नहीं आसान है तुझको पाना
आ तेरे नखरे उठाऊं सनम
मुझको तेरी कसम
टांग दूं चांद को
तेरी खिड़की पे मैं
टांक दूं जान को
तेरी कुरती में मैं
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
अरे पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट ना
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
Random Lyrics
- uzuhan - fila lyrics
- db gad - momken tehdy lyrics
- ufo361 - erober die welt lyrics
- hans philip - stjerneklarenætterrr lyrics
- ufo361 - drachenanhänger lyrics
- s1 (mosthated) - shawty lyrics
- estação fandangueira feat. felipe duram - dez pras seis lyrics
- chief keef - petty lyrics
- blake gillette - behold, your little ones lyrics
- lucy rose - treat me like a woman lyrics