arijit singh - sawan aaya hai lyrics
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यों हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊं जज़्बात ये मेरे
मैंने ख़ुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है
सब कुछ छोड़ के आना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं
दिल है ख़ुश मेरा की ख्याल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुदको यूं सुन लो दिल की बात को
ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसीं ये लम्हा है
किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात ना जाना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
Random Lyrics
- ávine vinny - já foi, não é mais lyrics
- fémina - mi eje lyrics
- elinel - pijaneci lyrics
- emaad - champions (everybody) lyrics
- soft kill - choke lyrics
- gatchete - seul au monde lyrics
- amos the ancient prophet - fuck the new world order lyrics
- jumprava - dzinējsuns lyrics
- сд (sd aka sadist) - моя борьба(my struggle) lyrics
- diego lorenzini - viva chillán, una crueldad innecesaria lyrics