arijit singh - tu har lamha lyrics
वाक़िफ़ तो हुए तेरे दिल की बात से
छुपाया जिसे तूने क़ायनात से
वाक़िफ़ तो हुए तेरे उस ख़याल से
छुपाया जिसे तूने अपने आप से
कहीं ना कहीं
तेरी आँखें, तेरी बातें पढ़ रहे हैं हम
कहीं ना कहीं
तेरे दिल में, धड़कनो में ढल रहे हैं हम
तू हर लमहा था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा
उस दिन तू हाँ, उदास रहे
तुझे जिस दिन हम ना दिखें, ना मिलें
उस दिन तू चुप+चाप रहे
तुझे जिस दिन कुछ ना कहें, ना सुनें
मैं हूँ बन चुका जीने की एक वजह
इस बात को ख़ुद से तू ना छुपा
तू हर लमहा था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा
लब से भले तू कुछ ना कहे
तेरे दिल में हम ही तो बसें या रहें
साँसें तेरी इक़रार करें
तेरा हाथ अगर छू लें, पकड़ें
तेरी ख़्वाहिशें कर भी दे तू बयाँ
यही वक्त है इनके इज़हार का
तू हर लमहा (हर लमहा)
था मुझसे जुड़ा (मुझसे जुड़ा)
चाहे दूर था मैं (दूर था मैं)
या पास रहा (पास रहा)
Random Lyrics
- slave (мрак music) - fck like a star lyrics
- prod.sky1 - kant lose lyrics
- nella kharisma - cinta tak direstui lyrics
- isolas - speedrun de ban lyrics
- conway the machine & wun two - interlude lyrics
- folky - imagine 5x lyrics
- street military - g-song lyrics
- dt (lth) - family guy lyrics
- rmb (2) - cherry blossom lyrics
- dc2trill - pick a side lyrics