arijit singh - tu mila to haina (from "de de pyaar de") lyrics
मैंने ख्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है
मैं रोज़ तेरा चेहरा सुनहरा, आँखों में लेके जगा
क्या जानता था, तू ही था मेरा
अब जो मिला तो लगा
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
तुझसे किसी भी बहाने मैं रोज़ मिलता रहूँ
खुद को भी मैं जान लूंगा, जो मैं तुझे जान लूँ
तू जो दिखाए, देखे निगाहें
तू जो सुनाए, सुनूँ
साँसों की है अब किसे ज़रूरत
तेरे भरोसे जियूँ
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
(देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना)
(धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना)
रहने लगा आजकल हूँ, मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती-जाती मैं गिन सकूँ धड़कनें
आँखों में तेरी रातें ख़तम हो
बाहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी बातें ख़तम हो
चलता रहे सिलसिला
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
Random Lyrics
- tauren wells - september lyrics
- jordan feliz - drag me down lyrics
- sarah reeves - mighty wave lyrics
- mike curb congregation - nixon now lyrics
- chris mcclarney - over and over lyrics
- sugarcult - i blew my head off today lyrics
- isla vista worship - i believe lyrics
- toluwanimee - the reason lyrics
- tropical depression - mahal kita lyrics
- rhett walker band - murderer lyrics