
arijit singh - tujhe kitna chahne lage (from "kabir singh") lyrics
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम,
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आ गई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम,
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
Random Lyrics
- daniel e samuel - o amor da minha vida lyrics
- suricato - na mão as flores lyrics
- bleached - shitty ballet lyrics
- steve aoki feat. morten - kids lyrics
- zoé - mirage lyrics
- suspensivos rock - refugio lyrics
- yung bleu - no wedding ring lyrics
- duzz feat. raffa moreira - sorry mom lyrics
- ponto de equilibrio - reggae de terreiro lyrics
- daddy issues - so hard lyrics