arijit singh & neeti mohan - tere sang ishq hua lyrics
[verse 1]
फ़लक से मैं
सितारे तोड़ के ज़मीं पे लाऊँगा
इजाज़त दे
जहाँ भी हो तेरी ख़ुशी, ले आऊँगा
[pre+chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
हो, तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[instrumental+break]
[verse 2]
तेरे ख़यालों का शहर मैं हूँ
तूने मुझे बसा दिया, हाँ
तू है किनारा तो लहर मैं हूँ
आके तुझे है छू लिया
[verse 3]
तेरी साँसों में घुल गया हूँ
तेरे छूने से खिल गया हूँ
तेरी बातों ने ये क्या कर दिया
[pre+chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[outro]
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
Random Lyrics
- lotte gallagher - gray lyrics
- sine (duo) - round & around (big bounce mix) lyrics
- libby reed - pretentious / sick of u lyrics
- omgblondi - vikend lyrics
- la polla records - delincuencia (edición 2019) lyrics
- amália rodrigues - all the things you are lyrics
- 4ndr - red_room lyrics
- héroes del silencio - héroe de leyenda (versión acústica) lyrics
- iroh - snippet 05.03.2024 lyrics
- evan philyaw - my motives lyrics