arijit singh & nikhita gandhi - kaala jaadu lyrics
तू मेरी हो गई है, ये ख़बर तो नई है
तुझको बाँहों के घेरे में चुपके से आजा बाँधूँ
होता इश्क़े में कोई+ना+कोई तो काला जादू
ना फ़िकर है, ना फ़ितूरी, है इशक़ ही तो ज़रूरी
ये तो शैतानों को भी कर देता है पूरा साधू
होता इश्क़े में कोई+ना+कोई तो काला जादू
दिल पे असर तेरा गहरा है, गहरा है
तू है समुंदर, तू सहरा है, सहरा है; काला जादू
पीना भी तुझको है, चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ, तू मुझमें ठहरा है
होता है मीठा ज़हर
पागलपन की है कोई लहर
ये तो ढाता है दिल पे क़हर
वीराना कर दे ये सारा शहर
इसमें कोई आसनी नहीं
ये तो है आग, पानी नहीं
जल जाना
शोलों में भी मज़ा है, जीने की ये वजह है
इसके बदले में चाहूँ तो अपनी मैं जाँ भी दे दूँ
होता इश्क़े में कोई+ना+कोई तो काला जादू
दिल पे असर तेरा गहरा है, गहरा है
तू है समंदर, तू सहरा है, सहरा है; काला जादू
पीना भी तुझको है, चलना भी तुझमें है; काला जादू
मैं तुझमें चलता हूँ, तू मुझमें ठहरा है
दिल पे असर तेरा गहरा है, गहरा है
तू है समंदर, तू सहरा है, सहरा है; काला जादू
पीना भी तुझको है, चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ, तू मुझमें ठहरा है
Random Lyrics
- 22ron - me like lyrics
- mohammed rafi - duniya ki kitabon se ek din lyrics
- tsimikasxo - in liz we truss (chill version) lyrics
- zizou blod / angel lunar - curly hair lyrics
- zay kenne - bl00dy lyrics
- jul - cramoutch lyrics
- viva belgrado - perfect blue lyrics
- 杏里 (anri) - fly by day lyrics
- geeta dutt & mohammed rafi - muhabbat kar lo jee bhar lo lyrics
- nikkie music - ok ignore lyrics