arijit singh & nikhita gandhi - tere pyaar mein lyrics
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दिल चाहता है बस भीगें, भीगें, भीगें
यार, नशे में तेरे, यार, पड़ा जो इक बार
ज़माने के नशे सभी पुराने हो गए
साथ, तू ना हो मेरे साथ तो गुज़रे ना रात
दीवाने के रोज़ाना के बहाने हो गए
तेरे जिस्म के हर inch पे मेरी हर नज़र फ़िदा है
थी तलब मुझे इक जाम की, मिला पूरा मय+कदा है
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दिल चाहता है बस भीगें
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दुआ माँगता है बस भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
फ़क़त ये नहीं, जानाँ, जिस्मों की दिल्लगी
हवाले तेरे कर दी है अब ज़िंदगी
यार, असल में है प्यार हुआ जो इस बार
तो दिल के इरादे सूफ़ियाने हो गए
साथ, तू ना हो मेरे साथ तो गुज़रे ना रात
दीवाने के रोज़ाना के बहाने हो गए
अब उम्र+भर तेरे इश्क़ का मुझे करना हक़ अदा है
थी तलब मुझे इक जाम की, मिला पूरा मय+कदा है
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दिल चाहता है बस भीगें
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दुआ माँगता है बस भीगें, भीगें, भीगें
तू तबाही मेरी
चैन भी मेरा तू ही रे
तू दवा दिल की
मर्ज़ भी दिल का तू ही रे
चल भीगें, भीगें, भीगें, भीगें इतना
भीगे, भीगे कभी नहीं जितना
भीगें, भीगें, भीगें, भीगें उतना रे
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दिल चाहता है बस भीगें
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दुआ माँगता है बस भीगें
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दिल चाहता है बस भीगें
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
दुआ माँगता है बस भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
भीगें, भीगें, भीगें
Random Lyrics
- naylon - wrong person lyrics
- the gants (ms) - spoonful of sugar lyrics
- sullivan - higher ground lyrics
- saint sleep - mystery pavilion lyrics
- dasfi - story lyrics
- project alpha - the alpha(theme song) 12 beta ver. lyrics
- strength through joy - the bridge lyrics
- yvette michele - let's stay together lyrics
- nsb (north star boys) - panic lyrics
- matshi - euros & got4 lyrics