arijit singh & shilpa rao - tere hawaale lyrics
[intro]
ਮੈਨੂੰ ਚੜ੍ਹਿਆ ਇਸ਼ਕ ਮੇਂ ਰੰਗ ਤੇਰਾ
ਇੱਕ ਹੋ ਗਿਆ ਅੰਗ ਮੇਰਾ, ਅੰਗ ਤੇਰਾ
ਰੱਬ ਮਿਲਿਆ, ਜਦ ਮਿਲਿਆ
ਮਾਹੀ, ਮੈਨੂੰ ਸੰਗ ਤੇਰਾ
[verse 1]
ना होके भी क़रीब तू, हमेशा पास था
कि १०० जनम भी देखता मैं तेरा रास्ता
ना होके भी क़रीब तू, हमेशा पास था
कि १०० जनम भी देखती मैं तेरा रास्ता
[chorus]
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआँ तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआँ तेरे हवाले कर दिया
[verse 2]
देखा ज़माना, सारा भरम है
इश्क़ इबादत, इश्क़ करम है
मेरा ठिकाना तेरी ही दहलीज़ है
[verse 3]
हो, मैं हूँ दीवारें, छत है पिया तू
रब की मुझे नेमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
[pre+chorus]
ज़रा कभी मेरी नज़र से ख़ुद को देख भी
है चाँद में भी दाग़, पर ना तुझ में एक भी
[chorus]
ख़ुद पे हक़ मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआँ तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआँ तेरे हवाले कर दिया
[outro]
ਮੈਨੂੰ ਚੜ੍ਹਿਆ ਇਸ਼ਕ ਮੇਂ ਰੰਗ ਤੇਰਾ
ਇੱਕ ਹੋ ਗਿਆ ਅੰਗ ਮੇਰਾ, ਅੰਗ ਤੇਰਾ
ਰੱਬ ਮਿਲਿਆ, ਜਦ ਮਿਲਿਆ
ਮਾਹੀ, ਮੈਨੂੰ ਸੰਗ ਤੇਰਾ
Random Lyrics
- gabriel (dojang) - finally getting over lyrics
- we draw a - breeze lyrics
- snh48 - honor lyrics
- sebii - 3stripess lyrics
- cmrb - mickey mouse vs felix the cat 2 lyrics
- jiri11 - ben met je lyrics
- tacktique - 3012 lyrics
- тупо (tupo) - моя душа (my soul) lyrics
- kelly rowland - stole (the gladiator remix) lyrics
- はるな。(@haruna_natsu) - 現実逃亡日記 (genjitsutoubounikki) lyrics