arijit singh & shreya ghoshal - makhmali lyrics
[verse 1: shreya ghosal & arijit singh]
पहली दफ़ा जो मिली है
ये शाम है बावली सी
तू साथ है तो, पिया जी
रेतें भी हैं मख़मली सी
ओ, पहली दफ़ा जो मिली है
ये शाम है बावली सी
तू साथ है तो, पिया जी
रेतें भी हैं मख़मली सी
[pre+chorus: shreya ghosal & arijit singh]
तस्वीर से बाहर तू यूँ आया है
तू यूँ आया तस्वीर से बाहर सामने
ये अंबर, नदिया, सब मन की गलियाँ
हाँ, अंबर, नदिया, मन की गलियाँ सब हो गए
[chorus: shreya ghosal & arijit singh]
मख़मली, मख़मली, प्यार तेरा मख़मली
मख़मली, मख़मली, प्यार तेरा मख़मली
साँवरे, तेरा साथ है संदली
[hook: keerthi sagathia]
हो, तालरिया मगरिया रे
[verse 2: shreya ghosal & arijit singh]
तेरे संग हैं जुगनूँ भी तारे
तेरे संग मीठे कुएँ सारे
तेरे संग हमने जो माँगा रे
सब ही मुक़म्मल हुआ
ओ, तेरे रास्ते पे जो चले हैं
तेरी आदतों में यूँ ढले हैं
तेरे संग हैं तो हम भले हैं
ये हमको हासिल हुआ
[pre+chorus: shreya ghosal & arijit singh]
मैं प्रेम की छाया, तू पूरी काया
हम छाया+काया एक+दूजे में खो गए
तेरी साँस की दस्तक से जान की हद तक
हाँ, साँस से लेकर जान की हद तक हम हो गए
[chorus]
मख़मली, मख़मली, मख़मली, मख़मली
प्यार तेरा मख़मली
मख़मली, मख़मली, प्यार तेरा मख़मली
मख़मली, प्यार तेरा मख़मली
Random Lyrics
- johmen - unsafe lyrics
- roth bart baron - moon jumper lyrics
- andrey783 - не опускай (don’t put it down) lyrics
- rapallo - open palms @deliverthecrush lyrics
- dead on a sunday - pray lyrics
- mariana elisabetsky - abandonando bandon lyrics
- la mano 1.9 - freestyle sponge [s2-e6] lyrics
- joony - expensive clothing lyrics
- every other year - yesterday lyrics
- silas - terowongan lyrics