arjan singh - bachpan lyrics
Loading...
मुझको है जाना वहाँ पर
थी ना कोई रसमें जहाँ पर
और था जहाँ नादान सा
वो बचपन के मासूम वादे
कुछ कच्चे#पक्के, कुछ आधे
पर ना थी फ़िकर और ना परवाह
वो ग़लती से ग़लती का करना
कहे रास्तों पे ना चलना
शरारत के माँझे से अपनी
खुशियों की पतंगे उड़ाना
नींदों के उस आसमाँ पर
अपने एक छोटे सपने को सजाना
मुझको है जाना वहाँ पर
मुझको है जाना वहाँ पर
मुझको है जाना वहाँ पर
तारों से आगे की दुनिया
पल भर में यूँ सोच लेना
कागज़ पे वो सपनों का जहाँ
किसी से भी कर लेना यारी
और बातें बताना फिर सारी
वो बेदाग सा रिश्तों का मकाँ
जब रातों को जागा करता था
और खिड़की से झाँका करता था
उस आसमाँ में कभी फिर
इक टूटा तारा जब दिखता था
तब आँख मूँदे मैं ख्वाहिशों के
ख्वाबों से पुल बाँधता था
Random Lyrics
- israel & rodolffo - conto de fadas (ao vivo) lyrics
- two heebs and a bean (amigos) - physics hellhole lyrics
- defray - sellotape girl lyrics
- rich the kid & london on da track - i want mo lyrics
- the garden - a struggle lyrics
- roberta miranda - maria lyrics
- тима ищет свет (tima ishet svet) - я не знал куда lyrics
- tellemtee - boys can't have female best friends lyrics
- loren auerbach & bert jansch - frozen beauty lyrics
- abdou officiel - la dernière lyrics