arko feat. tulsi kumar & neha kakkar - aaina (from "the body") lyrics
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू है जहाँ पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रू#ब#रू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
बस यूँ तेरी बाँहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ, तो चले सिलसिला
जो कभी एक लमहा लगे एक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी है इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
Random Lyrics
- hatik - la meilleure lyrics
- aseul - room lyrics
- валерий сюткин (valery syutkin) - знаю я (i know) lyrics
- green day - blood, sex and booze [tune in, tokyo...] lyrics
- papa sleep - quarantine lyrics
- no last chances - live, laugh, destroy lyrics
- beast music records - check 1 freestyle lyrics
- dancey - 80's makeout session lyrics
- kotal & koffi - ideas lyrics
- shitty boyz - star player lyrics