arko pravo mukherjee - nazm nazm (feat. ayushmann khurrana) lyrics
हां… हां… हां…
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब-ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागू रे
हाथ थाम ले पिया
करते हैं वादा
अब से तू आरजू
तू ही है इरादा
मेरा नाम ले पिया
मैं तेरी रुबाई
तेरे ही तो पीछे-पीछे
बरसात आई
बरसात आई
तू इत्र-इत्र सा मेरे
साँसों में बिखर जा
मैं फ़कीर तेरे कुर्बत का
तुझसे तू मांगूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागू रे
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब-ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूं रे
मेरे दिल के लिफाफे में
तेरा ख़त है जानिया
तेरा ख़त है जानिया
नाचीज़ ने कैसे पा ली
क़िस्मत ये जानिया वे
मेरे दिल के लिफाफे में
तेरा ख़त है जानिया
तेरा ख़त है जानिया
नाचीज़ ने कैसे पा ली
ज़न्नत ये जानिया वे
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब-ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागूं रे
हाँ… हाँ… हाँ…
Random Lyrics
- papa roach - feel like home lyrics
- icetre - choices lyrics
- young scooter - made it lyrics
- mozzy - free greedo lyrics
- jxckal - let you down lyrics
- elista - dés le départ, dés le début lyrics
- cinco - rabbin lyrics
- moïse the dude - lambada lyrics
- eläkeläiset - humpaten ympari maailman lyrics
- onni pyhälahti - aaltoja ja armoa lyrics