arko pravo mukherjee - savera lyrics
Loading...
देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा
ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा
तुझसे सुकून है फ़िज़ा में
लौट गया तूफ़ान
सौ दर्द की एक तू दवा है
सौ शाम का एक फरमान
सुन ज़रा रूक दे ये लम्हा बस यहीं
ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा
ज़िक्र तेरा है हवा में
जबसे है तू अरमान
मैं चलता रहूँगा जहां तक
कदमो के तेरे हो निशाँ
अब तोह ये ज़िन्दगी बस तेरे नाम की
ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा
Random Lyrics
- skye - preso a mim lyrics
- garo - boku wa mada koi wo shite wa ikenai lyrics
- sukima switch - kanade lyrics
- built by titan - ghost lyrics
- big baby scumbag - superbad lyrics
- de la ghetto - aparentemente lyrics
- danny phantom lyrics lyrics
- fakata - creído lyrics
- lil raven - background lyrics
- ben colder - little bit late lyrics