armaan khan, vishal mishra & kaushal kishore - qubool lyrics
[intro]
मिला आसमाँ से कोई नूर, कोहिनूर दस्तूर मेरा
लो, आज से हुआ मैं सदियों को तेरा
[verse 1]
देखो, ज़रा देखो, नाम तेरा लिखा है
मेरा, है जो मेरा, सब तेरा हो चुका है
दिल पे अब ना ज़ोर कोई, हर क़दम तेरी ओर है
साँस है खुशबू भरी, हर रास्ता अब फूल है
[chorus]
कोई शर्त हो या दर्द हो, ये राब्ता क़बूल है
हर साँस है खुशबू भरी, हर रास्ता क़बूल है
कोई शर्त हो—
[post+chorus]
क़बूल तेरी ज़िद है सारी, सारी बातें क़बूल हैं
क़बूल सारे दिन तुम्हारे, सियाह रातें क़बूल हैं
[verse 2]
तू, साये+बा तू, तेरी छाँव में खुद को भुलाकर झूम लूँ
ओ, यूँ तेरा हूँ, तू दर्द दे तो दर्द को भी चूम लूँ
मुस्कुराना है तुझ ही से, तुझसे ही आराम है
तू नहीं तो मैं नहीं हूँ, ज़िंदगी तेरे नाम है
[chorus]
तू ना तो मैं बेमायने, होना मेरा ही फ़िज़ूल है
कोई शर्त हो या दर्द हो, ये राब्ता क़बूल है
[bridge]
है इश्क़ में जब डूबे हम
ग़म भी मिले तो कैसा ग़म
तेरा सही, तेरा ग़लत
तेरा झूठ भी तो क़बूल है
अच्छा बुरा क्या तौलना
क्या मशवरा, क्या सोचना
महबूब होता है ख़ुदा
यही इश्क़ का उसूल है
[non+lyrical vocals]
Random Lyrics
- ballyhoo! - polarity lyrics
- leon majcen - if that's what it takes lyrics
- polat han - fine by myself lyrics
- sunshine christo - wearing a hood lyrics
- evanescence - (sakura hitsugaya-hirou's mother) missing lyrics
- シド (sid) (jpn) - 記憶の海 (kioku no umi) lyrics
- whoami.wav - 45 acp lyrics
- hearts2hearts - apple pie lyrics
- o3 studios - lip stitch lyrics
- retz (rock) - vertigo lyrics