ash king, jubin nautiyal & pritam - meri tum ho (unplugged) lyrics
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
तुम हो
कोई नग़मा सा गूँजे फ़िज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों ख़िज़ाँ में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो, चल के तो देखें दो पल
कहें आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बँधने लगा, रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
तुम जो मिले, आधा जो था, पूरा हुआ
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
Random Lyrics
- mama's gangsta - single (o8) lyrics
- kinderlil - rob lyrics
- mr t more - one mic side b lyrics
- jana garcia - sabihin mo lang lyrics
- lucy bell (uk) - fools lyrics
- jenny tolman - so pretty - broke down lyrics
- brigitte nielsen - the persuader lyrics
- jesse markin - on the side of the road lyrics
- kid travis - don't love me lyrics
- kizaru - snippet 23/02/24 lyrics