ash king - merry christmas (title track) lyrics
मन में फूटा rum cake सा
हर कोई लगता नेक सा
दिन बड़ा ये ख़ास है
प्यार आस+पास है
छाया है जादू एक सा
cherry और sherry का समाँ
नेमत बरसाता आस्माँ
सात रंग शाम के
नाचें हाथ थाम के
बातें भी बन जाएँ दुआ
आ झूमें और डोलें
हम तुम हौले हौले
आ दिल का दरवाज़ा
बिन चाबी के खोलें
तेरी, और मेरी है
ये merry christmas
तेरी, और मेरी है
ये merry christmas
सात रंग शाम के
नाचें हाथ थाम के
बातें भी बन जाएँ दुआ
आ दिल का दरवाज़ा
बिन चाबी के खोलें
तेरी, और मेरी है
ये merry christmas
बस ये ख़ुमार
मुझपे थोड़ा सा थोड़ा थोड़ा सा
आने दे
बस एक बार
मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे
बस ये ख़ुमार
मुझपे थोड़ा सा थोड़ा थोड़ा सा
आने दे
बस एक बार
मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे
रौशन तारों की रात है
हम दिल हारों की रात है
प्यार है जूनून है
और इक सुकून है
सब रस्ते आते हैं यहाँ
रौशन तारों की रात है
हम दिल हारों की रात है
प्यार है जूनून है
और इक सुकून है
सब रस्ते आते हैं यहाँ
आ दिल का दरवाज़ा
बिन चाबी के खोलें
तेरी, और मेरी है
ये merry christmas
Random Lyrics
- al duvall - dagger d lyrics
- smokedope2016 - trill lyrics
- the hoppers - joy in my heart lyrics
- squad of cringe - чел съел кринжовник (the man ate a gooseberry) lyrics
- baldemoboy - uglycat lyrics
- isac leon - interview lyrics
- sammyboy - montana by 1krealm lyrics
- m1llionz - jah know lyrics
- mimi webb - cloud 9.5 (single) lyrics
- xlson137 - santa lyrics