
asha bhosle - o saathi re (female vocals) lyrics
[chorus]
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
फूलों में, कलियों में, सपनों की गलियों में
तेरे बिना कुछ कहीं ना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
[verse 1]
जाने कैसे अनजाने ही, आन बसा कोई प्यासे मन में
अपना सब कुछ खो बैठे हैं, पागल मन के पागलपन में
दिल के अफसाने, मैं जानूँ तू जाने, और ये जाने कोई ना
[chorus]
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
[verse 2]
हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुशबू है
इस धरती से उस अंबर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है
प्यार ये टूटे ना, तू मुझ से रूठे ना
साथ ये छूटे, कभी ना
[chorus]
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
[verse 3]
तुझ बिन जोगन मेरी राते, तुझ बिन मेरे दिन बंजारे
मेरा जीवन जलती धूनी, बुझे बुझे मेरे सपने सारे
तेरे बिना मेरी, मेरे बिना तेरी
ये ज़िन्दगी ज़िन्दगी ना
[chorus]
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
Random Lyrics
- brakka - parlano lyrics
- gabriel crespo - marasmo lyrics
- vanessa carlton - the only way to love lyrics
- john schlitt - fighting the fight lyrics
- young flex feat. maxis - wave lyrics
- lacrimae - inhale - exhale lyrics
- charles caló - será que ainda te amo? lyrics
- crystal lewis - bring peace today lyrics
- todd andrew - better days lyrics
- lilpapawrld - tvoiplayboi lyrics