asha bhosle & mahendra kapoor - agar mujhe na mile tum lyrics
अगर मुझे न मिली तुम तो मैं ये समझूंगाके दिल की राह से होकर ख़ुशी नहीं गुजारी
अगर मुझे न मिले तुम तो मैं ये समझूंगीके सिर्फ उम्र कटी जिदगी नहीं गुजारी
फ़िज़ा में रंग नजरो में जान है तुमसेमेरे लिए जमी आसमान है तुमसेख्यालों ख्वाब की दुनिया जवान है तुमसेजवान है तुमसे
अगर मुझे न मिले तुम तो मैं ये समझूंगीके ख्वाब ख्वाब रहे बेकसी न गुजारी
अगर मुझे न मिली तुम तो मैं ये समझूंगाके दिल की राह से होकर ख़ुशी नहीं गुजारी
बड़े यकीं से मैंने ये हाथ माँगा है
हो मेरी वफ़ा ने हमेशा का साथ माँगा है
दिलोंकी प्यास ने आबे हयात माँगा है २
अगर मुझे न मिले तुम तो मैं ये समझूंगीके ख्वाब ख्वाब रहे बेकसी न गुजारी
अगर मुझे न मिले तुम तो मैं ये समझूंगीके इंतज़ार की मुद्दत अभी नहीं गुजारी
अगर मुझे न मिली तुम तो मैं ये समझूंगा
अगर मुझे न मिले तुम तो मैं ये समझूंगीके सिर्फ उम्र कटी जिदगी न
Random Lyrics
- beatriz adriana - popurri ranchero lyrics
- yes - roundabout (roundabout) lyrics
- jaime murrell - maravillado estoy lyrics
- lamont dozier - don't stop playing our song lyrics
- emma morrison - independant lyrics
- en?gma - indaco lyrics
- браво - песня облаков lyrics
- darren - free on bail lyrics
- m. g. sreekumar - chinnamma adi lyrics
- $uicideboy$ - 275 $uicide lyrics