asha bhosle & mohammed rafi - yeh zindagi ka mausam lyrics
ये ज़िंदगी का मौसम और ये समाँ सुहाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम और ये समाँ सुहाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम
ये झूमती बहारें, ये प्यार के नज़ारे
ये झूमती बहारें, ये प्यार के नज़ारे
जी चाहता है इस दम कोई हमें पुकारे
जी चाहता है इस दम कोई हमें पुकारे
कोई हमें पुकारे
इस अंजुमन में आके दिल हो गया दीवाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम और ये समाँ सुहाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम
नज़रें बहक रहीं हैं, जल्वे निखर रहे हैं
नज़रें बहक रहीं हैं, जल्वे निखर रहे हैं
दीदार करने वाले दीदार कर रहे हैं
दीदार करने वाले दीदार कर रहे हैं
दीदार कर रहे हैं
नज़रें कहीं हैं क़ातिल, दिल है कहीं निशाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम और ये समाँ सुहाना
आओ, यहीं बना लें दम+भर को आशियाना
ये ज़िंदगी का मौसम
Random Lyrics
- miksu (rus) - надеюсь ты не просто опыт (ihunje) lyrics
- omar101 & lucio101 - cookies & cream lyrics
- andrea kayda - look at me lyrics
- viyah - knew whats done lyrics
- city_b0y78 - droga lyrics
- the corries - rosin the beau lyrics
- noori - pinjra lyrics
- castle36 - dix millions lyrics
- trill reign and baby kaely interview - freepass lyrics
- shiny nickel - operplag lyrics