atif aslam - baarishein lyrics
बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सहर में हो
कहीं इक साज़ है गूंजी
तेरी आवाज़ है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयान
तेरे बिन बेवाजाह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधूरा सा कारवां
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
शाम फिर खूबसरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पेहेर में हो तुम
सिर्फ तेरी याद साथी है
मेरी फरियाद बाकी है
जिस्म और जान का मिटा दे फासला
मेरे ख्वाबों में जो रंग
वो खिलते बस तेरे संग है
जुड़के तुझसे मुकम्मल होगी दास्तां
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सहर में हो
Random Lyrics
- lucie - evo lyrics
- mar$ gram - dead president$ iv lyrics
- casanova - splash lyrics
- big jan - fægel lyrics
- dreamcatcher (드림캐쳐) - daydream (백일몽) lyrics
- natti natasha - buena vida lyrics
- milkk - mean to you lyrics
- jon z - después que te perdí lyrics
- abelardos - flores secas lyrics
- the mowgli's - hard to love lyrics