azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

atom swag x anaisha - akeli raahon mai lyrics

Loading...

[verse]
खो गए रास्ते इन धुंधली शामों में
दिल की बातें छुपी हैं इन खामोशियों में
यादें तेरी बसी हैं इन बिखरी राहों में
आँखों की बारिश है अब इन खाली ख्वाबों में
[verse 2]
तुझसे मिले बिना दिन कैसे कटेंगे
तेरे बिना ये दिल कैसे धड़केंगे
आसमान सारा है पर तू कहीं नहीं
तेरी कमी में हम कैसे बहलेंगे
[chorus]
अकेली राहों में ढूंढते हैं तुझे
दिल के सायों में रहते हैं तुझे
हर सपने में तुम ही तुम नजर आते हो
पर तन्हाईयों में जब दिल टूट जाते हो
[bridge]
दिल की ये तन्हाई अब सह ना पाए
तेरी यादों में हर पल जला जाए
खुदा से बस एक ही इल्तिजा
फिर से मिल जाये तू वापस आजा
[verse 3]
खाली है ये घर तेरे बिना
तेरे हँसी की गूंज नहीं है यहाँ
एक तू ही था मेरा आराम
आजा लौट फिर से मेरे अरमान
[chorus]
अकेली राहों में ढूंढते हैं तुझे
दिल के सायों में रहते हैं तुझे
हर सपने में तुम ही तुम नजर आते हो
पर तन्हाईयों में जब दिल टूट जाते हो



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...