ayushmann khurrana - tu hi tu lyrics
Loading...
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
काँच की तितलियाँ थी ये नज़दीकियाँ
रूठ के रह गई
धूप में पत्तियाँ, मोम की बत्तियाँ
बनके जलता रहा, जल के बुझ गया
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
ना ज़मीं का हुआ, ना फ़लक का रहा
एक साया सा तेरा
हारा+हारा हुआ, खारा+खारा हुआ
एक दरिया सा तेरा नैनों में रुका
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
Random Lyrics
- văn mai hương - nghĩ về anh lyrics
- the weekend run club - all my friends are dead lyrics
- simplay - take it lyrics
- trollfest - kabaret lyrics
- pluffaduff - start of something lyrics
- тараканы! (tarakany!) - я смотрю на них (i look at them) lyrics
- lil elfie - я ничего не понимаю (i do not understand anything) lyrics
- john d. occhipinti - goya foods are the best lyrics
- lilfina - quittin' lyrics
- ray medixi - sorry not sorry (yo mama) lyrics