b. praak & arko - ali ali lyrics
अली
हो अली अली अली
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
जागी रे शोहरतें, मंज़िलें
सब हैं मिट्टी तेरे दर तले
कोई सब कुच्छ मिटा के मिटे
कोई खुद को जला कर जले
ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
अली अली अली अली
अली अली अली अली
जहां में वो ही तन्हा है
जो तुझसे बिछड़ा है
यक़ीनन तू रहनुमा
तू रास्ता सबका है
ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
मरहबा अपनी मर्ज़ी से हम
उनकी आघोश में रहते हैं
बाखुदा अब तो सब लोग भी
हमे मलंग कहते हैं
ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
Random Lyrics
- caroline spence - bless your heart lyrics
- carolina durante - cayetano lyrics
- 조은애 - fall in me lyrics
- 808 propane - too many drinks lyrics
- ska 86 - apa kabarmu (feat. reka putri) lyrics
- jahnah camille - middle school lyrics
- tuna kiremitçi feat. yıldız tilbe - gelse de ayrılık lyrics
- sevn alias - icin' it out lyrics
- bananarama - i'm on fire lyrics
- lord paper - dzigbordi lyrics