azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

b. praak, rahul mishra & prince dubey - hum bas tere hain lyrics

Loading...

[b. praak “hum bas tere hain” के बोल]

[verse 1]
चाहे ये ज़माना बदल भी जाए
आ जाए यहाँ दौर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई

[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जिएँगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे

[verse 2]
रास्ता एक हो तेरा मेरा यहाँ
मांगता हूँ मैं और कुछ भी कहाँ
तु मुझे जो मिले, दर्द मेरे हँसेंगे
काश मुझको तू भी यूँही चाहता
हार जाऊँ कहीं तो जुनूँ तू बने
ज़िंदगी भर का मेरे सुकूँ तू बने

[refrain]
अब मेरी शामें, मेरे सवेरे
होंगे ना तेरे बगैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई
[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जिएँगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...