badshah - focus lyrics
[verse 1]
तुम्हे दिखे hotel suites तुम्हे दिखे balenciaga
तुम्हे लगता होगा मैं बस पैसे के पीछे पीछे भागा
तुम्हे न दिखे मेरे माथे की शिकन, तुम्हे दिखे मेरे बाएं हाथ पे rolex
तुम्हे नहीं दिखता मेरे दाएं हाथ पे बंधा काला धागा (10 साल से)
तुम्हे दिखता होगा badshah कितना famous है
तुम्हे नहीं दिखता मेरे माँ बाप कितने बेबस हैं
10 साल से अकेले
अपनी पोती के साथ भी न खेले
उन्हें फिरसे जवानी देदे रब चाहे मुझसे तू मेरा सब लेले
तुम्हे सुनती होंगी बांस से भरी हुई beatein (boom boom)
तुम्हे दिखती होंगी first class की seatein
तुम्हे नहीं दिखता है वो stage पसीने से तर तर, तुम्हे दिखती है ऊंची इमारत तुम्हे नहीं दिखती हैं ईटें
[chorus]
देखो ध्यान से
देखो गौर से (देखो गौर से)
करो थोड़ा focus
क्या ऊपर ऊपर से ही दिखता है सब तुमको बस
देखो ध्यान से
देखो गौर से (देखो गौर से)
करो थोड़ा focus
क्या ऊपर ऊपर से ही दिखता है सब तुमको बस
[verse 2]
तुम्हे दिखता है fashion तुम्हें नहीं दिखता है passion
तुम्हे दिखता है पैसा तुम्हे नहीं दिखती है tension
तुम्हे दिखते हैं bodyguard, पर तुम्हे नहीं पता के वो क्यों हैं मेरे साथ
तुम्हे दिखतें मेरे दिन तुम्हे नहीं दिखती है मेरी रात
लोग सोचें मैं रहता हूँ मजे में, लोग सोचें मैं रहता हूँ नशे में
शायद ही किसी को ये पता है मैंने दारु को आज तक छुआ ही नहीं
अपनी बच्ची से दूर, मजबूर
नाम badshah, काम करू जैसे मज़दूर
बिना मेहनत आज तक कोई successful हुआ ही नहीं
तुमने देखा मेरे घर पे, लगा marble तुमने नहीं देखा वो studio का फर्श
जिसपर सोया महीनों मैं, घर से रहके दूर तुमने नहीं देखा मेरा संघर्ष
तुमने देखा मुझको forbes की list में
तुमने देखी गाडी 6 6 करोड़ की
तुमने न देखी गलियां जहाँ मैं बड़ा हुआ
तुम्हे नहीं पता तंग कितनी वो road थी
घर वो जहाँ पे बस एक ही कमरा था
वहीँ पे रसोई थी वहीँ पे toilet
तुमने देखा मेरा stage पे चिल्लाना
तुमने नहीं देखा time वो जब मैं रहता था silent
[chorus]
देखो ध्यान से
देखो गौर से (देखो गौर से)
करो थोड़ा focus
क्या ऊपर ऊपर से ही दिखता है सब तुमको बस
देखो ध्यान से
देखो गौर से (देखो गौर से)
करो थोड़ा focus
क्या ऊपर ऊपर से ही दिखता है सब तुमको बस
Random Lyrics
- will wood and the tapeworms - cotard's solution [kill me?] (live) lyrics
- funnymike - headassgang lyrics
- raphaella - turn around lyrics
- residente - yo te quiero a ti lyrics
- michael feinstein - that's entertainment! (reprise) lyrics
- sane kid - о любви - не моё/zlo lyrics
- crv5h - tone lyrics
- mary chapin carpenter - everybody's got something lyrics
- matt suarez - a brand new me lyrics
- eloy de jong - millionen kometen ... und tanz! cha cha cha lyrics