banjyotsna & javed ali - gale lag ja (version 1) lyrics
[intro]
मेरी पहली मोहब्बत है, मेरी पहली ये चाहत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
[chorus]
सुलगे+सुलगे बदन हैं, उलझे+उलझे से मन हैं
बढ़ती जाती है दिल की प्यास
बहकी+बहकी हैं रातें, महकी+महकी हैं साँसें
रहना+रहना तू दिल के पास
[verse 1]
हो, तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
[chorus]
बदला+बदला है मौसम, पिघला+पिघला है यौवन
जागे+जागे हैं अब एहसास
बहकी+बहकी हैं रातें, महकी+महकी हैं साँसें
रहना+रहना तू दिल के पास
[verse 2]
मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
हो, इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
हो, मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
[chorus]
ठंडी+ठंडी अगन है, मीठी+मीठी चुभन है
जुड़ती+जुड़ती है तुझसे आस
बहकी+बहकी हैं रातें, महकी+महकी हैं साँसें
रहना+रहना तू दिल के पास
[outro]
तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
Random Lyrics
- giant rooks - flashlights lyrics
- vicente fernández - tú y las nubes lyrics
- the broken view - closer lyrics
- spin444 - gyres ston thermaiko lyrics
- tom boyle - erizos en invierno lyrics
- fayemiss - dear your madjesty!! (nicki minaj diss) lyrics
- alexx i$t4r - esagerato lyrics
- young kolivon - better days lyrics
- veruca salt - i love you too lyrics
- social club misfits - who that is - luke johns remix lyrics