bappi lahiri - yaad aa raha hai lyrics
[intro]
याद आ रहा है तेरा प्यार
याद आ रहा है तेरा प्यार
[chorus]
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
[chorus]
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
[verse 1]
यारों, मैं तो यहाँ जीता रहा
सारे ग़म दिल के भुला के
दे के तुम्हें सारी ख़ुशी
मैंने, मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं
सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िंदगी?
[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
[verse 2]
ऐ दिल, मैं वही, तू वही
वही है ये दुनिया के मेले
बिछड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहाँ जाने कहाँ
रह गए हम तो अकेले
आवाज़ दे किसको यहाँ?
[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
[verse 3]
वादा, वादा रहा साथी मेरे
तेरे लिए गाता चला जाऊँ
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
जीना, जीना मेरा जीना यहीं
तेरे लिए ज़िंदगी लुटाऊँ
तू जो नहीं, क्या है यहाँ
[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
Random Lyrics
- pk brainshock - устал (tired) lyrics
- execute - wo seid ihr? lyrics
- the-essex - been so long lyrics
- preecha chanapai - มาลี (malee) lyrics
- thomas damager - valtteri bottas lyrics
- art smoke - tameshigiri lyrics
- oxana eliahu - who am i to you lyrics
- naked karaoke - goodbye, nicolette lyrics
- dr. yo! - ruuuun lyrics
- jlly & flyy armani - luna lyrics