bharat chauhan - guroor lyrics
Loading...
[verse 1]
फिर दिल जला
फिर वही सवाल
किसी को तो हो
मेरा भी ख़याल
वो जा रही
मेरी ज़िंदगी
धुआँ हो रही
मेरी ज़िंदगी
मैं मर रहा
[verse 2]
आँखों में जलता है जो
सीने में जलता नहीं
सीने में जलता है जो
आँखों से बहता नहीं
[chorus]
ये बात भी
वही बात है
ये रात भी
वही रात है
जो कुछ अजीब है
[verse 3]
देख ना, ओ हुज़ूर
ऐसा भी क्या ग़ुरूर
टूटी सी ख़्वाहिशें
बिखरा मेरा वजूद
[chorus]
ये सब तो है
तेरा ही कसूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर
एक ना एक दिन
टूटेगा तेरा ग़ुरूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर
Random Lyrics
- dt.bilardo & perro primo - frio (reggae 420) lyrics
- redd - tutmuyor frenler, pt. 2 lyrics
- thanatos - west coast east coast lyrics
- blood incantation - the stargate [tablet iii] lyrics
- ruben slikk - kult orgy lyrics
- wanderlast - lineup lyrics
- ruthless villain - lala bob lyrics
- cash carrera - no price lyrics
- arctica1000 - littlemewantcrystall lyrics
- stas koroliov - повітряна тривога (air alarm) lyrics