azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bharg, badshah & rohh - khwabida lyrics

Loading...

ooh, bharg cooked another one

[hook: bharg & rohh]
बेगानी सारी रातें थीं
ना जाने तूने ऐसा क्या किया?
ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ?
बंजारा मैं, तू है आशियाँ, मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ?

बेगानी सारी रातें थीं
तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा
तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा
हाँ, तुझमें ही रहूँ मैं…

[verse 1: rohh]
हवाओं की तरह बस बहता ही रहता
कभी तू ना, जानाँ, जानाँ
ख़ाबों में भी तेरा आना
सताना, फ़ुसलाना, बहलाए मुझे
हर मुस्कुराहट की तू ही वजह
जब तू ना हो पास
my skies turn grey

हवाले मैं तेरे, तू साथ मेरे चल
दूर उड़ चलें, somewhere new
बेपनाह है तेरा फ़ितूर
आवारा मैं, तू मेरा नूर
बहारा तू, i′m just a fool for you
बिन तेरे पल हैं लगते फ़िज़ूल
and i know you want me
you’re my muse
सपने, फ़साने बनाए हम यादें
girl, come through
[hook: bharg & rohh]
बेगानी सारी रातें थीं
ना जाने तूने ऐसा क्या किया?
ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ?
बंजारा मैं, तू है आशियाँ, मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ?

बेगानी सारी रातें थीं
तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा
तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा
हाँ, तुझमें ही रहूँ मैं…

[verse 2: badshah & rohh]
देखा तुझे, मेरी रातें थम सी गई
चुराओ अब आँखें हमसे नहीं
चाहे करो तुम बातें हमसे कहीं
sounds like

समाँ ये जो है, फिर ना आएगा
दीवाना दिल रह ना पाएगा
जो होगा, जानाँ, देखा जाएगा

[bridge: rohh, bharg & badshah]
जान+ए+जाँ, सब कुछ बे+वजह, ख़्वाह+मख़ाह
तेरी यादों में हुआ मैं लापता
घर का पता ये ढूँढे आपका
जान+ए+जाँ, सब कुछ बे+वजह, ख़्वाह+मख़ाह
तेरी यादों में हुआ मैं लापता
घर का पता ये ढूँढे आपका
[hook: bharg & rohh]
बेगानी सारी रातें थीं
ना जाने तूने ऐसा क्या किया?
ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ?
बंजारा मैं, तू है आशियाँ, मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ?

बेगानी सारी रातें थीं
तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा
तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा
हाँ, तुझमें ही रहूँ मैं…!



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...