bharg & chaar diwaari - roshni lyrics
[bharg & chaar diwaari “roshni” के बोल]
[intro: chaar diwaari]
ha+ha
one, two
[chorus]
रोशनी, कभी तू मुझे मिलती क्यूँ नहीं?
तभी तो मेरे दिल की दिल लगी
ख़फ़ा वो मुझसे रहने लगी
(aah, aah)
[verse 1: chaar diwaari]
टूटी शाम मेरी बाँहों में
खो गया हूँ, मैं गुम काली राहों में
आ, तू मुझको ढूँढ ले, कहाँ हूँ मैं
सुन्न+सा पड़ा हूँ मैं, नापता जहाँ हूँ मैं
मेरी आँखें मुड़ी सारी दिशाओं में
खोजा तुझको सारी ख़लाओं में
दिन है रात, तू कहाँ पे छुपा है?
रोशनी कहाँ है? रोशनी कहाँ है?
[verse 2: bharg]
रोशनी दिखती नहीं, मुझको क्यूँ मिलती नहीं?
आवारा मैं बैठा हूँ, कोई है संग नहीं
life में रंग नहीं, करना तू तंग नहीं
अभी तो आजा, darling, मुझमें है क्या ही कमी?
तू ही तो guide है, side by side रह ले
तू, baby, मेरी light जो कर दे मेरे मन को white+white wash
और दे+दे मुझको एक सुकून की night
i don’t want to cry all the time
[pre+chorus: bharg]
हो, दिन से जहाँ रातें मिलें, वहाँ पे हूँ खड़ा
हो, मुझसे मिल जा
हो, तुमसे करूँ बातें, तू कहाँ पे है? बता
हो, मुझसे मिल जा
[chorus]
रोशनी, कभी तू मुझे मिलती क्यूँ नहीं? (नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
तभी तो मेरे दिल की दिल लगी
ख़फ़ा वो मुझसे रहने लगी (लगी, लगी, लगी, लगी, लगी, लगी)
(aah, aah)
[verse 3: chaar diwaari]
भारी शाम का पल्ला, diwaari फ़िर रह गया कल्ला
वो वापस आया, खाया हर गली धक्का
माया नगरी का बच्चा आ के लफ्ड़ों में फ़ंसा कैसा?
क्या, बे, साला? तू कहाँ पे है छुपा?
वो कौन थी बला जो तू यहाँ से है दफा?
ऐसा क्या गिला तूने मुझसे लगाया?
बस कला है बचा, जो तू घर भी ना आया
आजा
[verse 4: bharg]
आजा, आजा, आजा, बना जा मेरा ख्वाजा
ओ, चमकती रानी, कुछ रस्ता दिखा जा
मुझे दिक्कतें बड़ी हैं, जीने का हाल नहीं है
सर पीट+पीट के हुई ये injury बड़ी है
मुझे पट्टी करा दे, अरे, मलहम तो लगा दे
जान+ए+जाँ, ओ सनम, अनदेखा ना तू कर
मेरी भोली+सी शकल है, तू थोड़ा मान जा
अरे, रोशनी तू अब ऐसे ना सता
[refrain: bharg]
हो, दिन से जहाँ रातें मिलें, वहाँ पे हूँ खड़ा
हो, मुझसे मिल जा
हो, तुमसे करूँ बातें, तू कहाँ पे है? बता
हो, मुझसे मिल जा
[outro: harsh agarwal]
रोशनी, मुझे दिख जा तू अभी+अभी
रोशनी, मुझे दिख जा तू अभी+अभी
रोशनी, रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?
रोशनी, रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?
रोशनी, रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?
रोशनी, रोशनी, रोशनी
रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी
रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी
रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी
रोशनी
Random Lyrics
- diamondblade - хочуспать lyrics
- godhand - stones scale lyrics
- rayvanny - mapopo lyrics
- yoxxeq - руки замѣрзли (hands are frozen) lyrics
- claudio villa - serenata per la mia fidanzata lyrics
- jay munly - there is no dancing on the road home lyrics
- trouper - final fantasy lyrics
- jaydes - crash out lyrics
- frankie paul - best of friends lyrics
- dj rozwell - two princes (dj rozwell remix) lyrics