
bharg - akela lyrics
Loading...
[intro]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[verse 1]
घुम हूँ मैं बेतहाशा अपने आप में ही क्यों
दुःख है जो बाटता, मेरे साथ नहीं क्यों
अकेला यूँ पड़ गया मैं
अकेला सा पड़ गया मैं
अकेला यूँ पड़ गया मैं
तेरे बिना जल गया मैं
[bridge]
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
[verse 2]
उसके बिन नींद नहीं आती है रात में
तारे गिन रहा हूँ जैसे करते थे साथ में
घर है अब सूना बहुत ये
धीमा वक्त यहाँ पे
यादों में खोता रहा मैं
क्यों हूँ रोता बहुत मैं
[bridge]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[outro]
न जाने मुझे शामें क्यों लगती नहीं सुहानी
अंजाने हुए हम दोनों, पर मैं सिर्फ था तुम्हारा ही
बीते हुए पल को क्यों ढूँढता हूँ हर कहीं
तारा, तारा
वो, हो, हो
हो, हो, हो
Random Lyrics
- dfenton - передоз (overdose) lyrics
- ninja sex party - attitude city (2024 remaster) lyrics
- ne. lexxxey - осколки (fragments) lyrics
- olivia viggiano - hojas en el viento lyrics
- natalie imbruglia - pigeons & crumbs (live) lyrics
- julz west - click. lyrics
- set the wooden boy aflame - desert consumer lyrics
- dr777 - so summer lyrics
- venusdafur - disconnect. lyrics
- michajlov & robin tent - buffon lyrics