bharg - boldu sach lyrics
[intro: bharg]
ya, ya, ya, ya, ya, ya, ya+
मैं आया बात कुछ करने
ooo, ooo
bharg cooked another one
[verse 1: bharg]
अगर मैं बोल दूं सच
लोग करते contemplate
simple ये life है
कर देंगे complicated
मेरी बातों को
लो इतना भारी नहीं
मैं तो बस बोल दूं कुछ भी+ ya
i am really sorry
तुम तो f+ck ना देते
करते हो act cool ही
पर उंगली कर दो तो
लिख देते लंबी story
100 on 100 real
ameer सब reels पे
पर 2 पैसे पे आओ तो
गरीब नीयते
ooooo
ये सब बेचारे
नशे की लत में हारे
चिल्लाते हम independent!
oooooo
ego पहाड़ पे
humble क्योंकि है live ये
पीछे से अपनी fans की मारते
ooo ooo ooo
बेकार की बातें इनकी
credits देने में जिनकी
फट जाती आसानी से
ooo ooo ooo
मैं तो बस बोल दूं कुछ भी
सुनना तो तुमने भी नहीं
ये सब है कान के अंधे
la lala la, la lalal la, la la
ये सब है आंख से बहरे
la lala la, la lalal la, la la+
[verse 2: yashraj]
याद है वो दिन जब habitat
बना habitat
सारे rap करे जाएं back to back
आए बैठे train में
खींची नहीं chain
पर रुके सही जगह पे
मैं खड़ा हूं pressure में अगला
जो करना करना है verse
यहां rappers जो सालों से scene में
कर रहे थे bluetooth speakers पे rehe+rs+
अंदर एक gig चल रही
जहां खड़े थे 30 नीचे पर यहां 20
चढ़ने अब stage पे वही था statement
rap करे park से लेकर हम pavement पे
सारे वो साल तो कितना आसान थे
जहां पता नहीं जाना कहां पे था
पहली बार लगा कि अकेला नहीं हूं
जब खड़ा वहां पे अंजान सा था मैं तो…
[verse 3: yashraj]
अब cypher खुल गया
बन गया ये chakraview
लोग भी नापे कलाकारी
पूछके हैं कितने views?
और सब बात चुके dealon में
10 second की reelon में
tv पे असली बैठे spitter भी तो
judge होते हैं (coughs)
क्यों मांगू दिन वो वापस
काफी आगे बढ़ गए हैं
हम देश में घूम shows से
लड़के घर पे सर पे चढ़ गए हैं
पर समझा कितना आसान है
खोजना पूरी चमक में
culture की झूठी सनक में
सालों तक ना हो भनक
फिर एक दिन जागोगे और लड़के
जी रहे अपनी glory
तुम बैठोगे सोचोगे तुमसे छीनी हमने डोरी
सर में ख्याल
नफरत की निकले story पे
हम फिर भी हंसते रहेंगे तुम पे, इज़्जत की एक बोरी पे
और पैसे भी (पैसे भी)
हां वैसे भी (वैसे भी )
bharg cooked another one तो चाहिए पूरी recipe (recipe)
और वैसे भी (waise bhi)
हम हैं सभी
साथ में अकेले सपने पूरे करते
better be worth it
then…
[outro: bharg]
oooo ooo ooo
बेकार की बातें इनकी
credits देने में जिनकी
फट जाती आसानी से
ooo ooo oo
मैं तो बस बोल दूं कुछ भी
सुनना तुमने भी नहीं
ये सब है कान के अंधे
la lala la, la lalal la, la la
ये सब है आंख से बहरे
la lala la, la lalal la, la la+
ये सब है कान के अंधे
la lala la, la lalal la, la la
ये सब है आंख से बहरे
la lala la, la lalal la, la la+
ये सब है कान के अंधे
Random Lyrics
- marahell & yung crazzy - не хочу (don’t want) lyrics
- cizzo - remy martin lyrics
- centr - те дни (those days) lyrics
- lulabyy - money or love lyrics
- cyrus nyx - mason lyrics
- news - stardust lyrics
- extize - red water (rusted land edit) lyrics
- anary - gad lyrics
- wyatt flores - right here with you lyrics
- francesco paolo tosti - chanson de fortunio lyrics