bhupinder singh & lata mangeshkar - dil dhoondta hai lyrics
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
बैठे रहे तसव्वुर+ए+जानाँ किए हुए
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही…
जाड़ों की नर्म धूप और आँगन में लेट कर
जाड़ों की नर्म धूप और आँगन में लेट कर
आँखों पे खींच कर तेरे दामन के साए को
आँखों पे खींच कर तेरे दामन के साए को
औंधे पड़े रहे कभी करवट लिए हुए
दिल ढूँढता है…
ओ, दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही…
या गर्मियों की रात जो पुरवाइयाँ चलें
या गर्मियों की रात जो पुरवाइयाँ चलें
ठंडी सफ़ेद चादरों पे जागे देर तक
ठंडी सफ़ेद चादरों पे जागे देर तक
तारों को देखते रहें छत पर पड़े हुए
दिल ढूँढता है…
ओ, दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही…
बर्फ़ीली सर्दियों में किसी भी पहाड़ पर
बर्फ़ीली सर्दियों में किसी भी पहाड़ पर
वादी में गूँजती हुईं खामोशियाँ सुने
वादी में गूँजती हुईं खामोशियाँ सुने
आँखों में भीगे+भीगे से लम्हें लिए हुए
दिल ढूँढता है…
ओ, दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
बैठे रहे तसव्वुर+ए+जानाँ किए हुए
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
दिल ढूँढता है फिर वो ही…
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
बैठे रहे तसव्वुर+ए+जानाँ किए हुए
दिल ढूँढता है फिर वो ही फ़ुरसत के रात+दिन
Random Lyrics
- plk - flash lyrics
- mme buckz - trapping uncontrollably lyrics
- privatefuneral - alone (interlude) lyrics
- washington brasileiro - sou zoeira (vol. 09) lyrics
- tiago isidro & paloma del pillar - com paixão lyrics
- amanda somerville - just happened lyrics
- pkagvng - facts lyrics
- saint xix - sleepless lyrics
- jotavenoy - sinfonia do fim lyrics
- adoure - сияй lyrics