
bikram malati - tere vaaste (lofi) lyrics
[chorus]
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
[verse 1]
चाँद तारों से कहो — अभी ठहरें ज़रा
चाँद तारों से कहो — कि अभी ठहरें ज़रा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
[bridge / vocal fills]
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
[verse 2]
हो देखा जाए तो वैसे (हा)
अपने तो सारे पैसे (हा)
रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा, नैना तेरे सितारे (हा)
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा (बाँध लाउँ)
Random Lyrics
- fredo bang & buju banton - talkin softly lyrics
- wolves at the gate - unrest lyrics
- genosky & jzzy - always been you lyrics
- ruff sqwad - anna lyrics
- mvrk & d.valentino - damn lyrics
- relic kings - mysterious lyrics
- joe jonas - water under the bridge lyrics
- goigana - silver coins (execution) lyrics
- talia perese & edy - echo lyrics
- чатти (4atty) - водный мир (bong world) lyrics