azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

birwa - anurag saikia, arijit singh & dr. sagar lyrics lyrics

Loading...

[arijit singh “birwa” के बोल]

[instrumental intro]

[verse 1]
नींद में ठोकर लगे
आँख में जंगल उगे
टूटे सारे सपने मेरे, हाय
चोट सहलाए हुए
दर्द अंखुआए हुए
छूटे सारे अपने मेरे

[pre+chorus]
आहों में जो है ये कैसा जहाँ
मैं जानूँ या मैं जानूँ ना

[chorus]
ओ+ओ+ओ, जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ ना चैना
हम ही तो बोए बिरवा
ओ+ओ+ओ, जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ ना चैना
हम ही तो बोए बिरवा

[non+lyrical vocals]
[verse 2]
ओ, साँचा कोई छल रहा
मन उसी में ढल रहा
मनवा ये ढूँढे रिश्ता अपना
हो, ख़ुद से बढ़ते फ़ासले
कैसे कोई साँस ले
दरिया ये ढूँढे रस्ता
हारा, मैं तो हारा, बेचारा
ख़ुदको ही पुकारा सौ बार यहाँ

[pre+chorus]
आहों में जो है ये कैसा जहाँ
मैं जानूँ या मैं जानूँ ना

[chorus]
ओ+ओ+ओ, जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ ना चैना
हम ही तो बोए बिरवा
ओ+ओ+ओ, जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ ना चैना
हम ही तो बोए बिरवा

[outro]
ओ, हम ही तो बोए बिरवा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...