
bunnyy - no one's here lyrics
इस जहाँ में जो हवा है ये
पुकारे मुझे तुझसे दूर
पर तू ही है मेरा जहाँ सब कुछ
जीने की मेरी बस वजह है तू
मैं, रुका हूँ बस तेरी उन यादों के सहारे
यादें जो ठहरी थीं कभी मेरे दिल में
अब ना कोई मेरे इस दिल में छुपा है
नहीं अब कोई मेरे लिए लाज़िमी
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं here
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी
मैं, चाहता नहीं हूँ कुछ सिवा तेरे
पर वो अब कहाँ मुमकिन रहा
पूछूँ मैं खुद से ही अपने सवाल
पर मुझ पर सवालों के जवाब नहीं
मैं, बनजारेपन में खुद ही खोया हुआ हूँ
निकलने का रास्ता मुझे दिखे नहीं, क्यों
दिखती है तू मुझे ख़्वाबों में मेरे
पर मिलने न दे मुझे बेड़ियाँ
मेरी जान, तू क्यों है या नहीं here
मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी
मैं क्यों न रहा अब यहाँ नहीं, नहीं
तू भी क्यों है अब यहाँ नहीं, यहाँ नहीं
‘finding the beautiful places to be lost’
Random Lyrics
- t clipse - right now lyrics
- adam mišík - 1000 srdcí lyrics
- jackie wilson - (too much) sweet loving lyrics
- nevermind (rus) & digitaluv⛧ - паразит (parasite) lyrics
- treapy - mcqueen lyrics
- malo’ (fra) - les rêves lyrics
- reyn4 - high time lyrics
- drake & central cee - trump tower lyrics
- macy rodman - punk rock boyfriend ft. shamir lyrics
- corrosion of conformity - fire and water lyrics