azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bunnyy - no one's here lyrics

Loading...

इस जहाँ में जो हवा है ये
पुकारे मुझे तुझसे दूर
पर तू ही है मेरा जहाँ सब कुछ
जीने की मेरी बस वजह है तू
मैं, रुका हूँ बस तेरी उन यादों के सहारे
यादें जो ठहरी थीं कभी मेरे दिल में
अब ना कोई मेरे इस दिल में छुपा है
नहीं अब कोई मेरे लिए लाज़िमी

मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं here

मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी

मैं, चाहता नहीं हूँ कुछ सिवा तेरे
पर वो अब कहाँ मुमकिन रहा
पूछूँ मैं खुद से ही अपने सवाल
पर मुझ पर सवालों के जवाब नहीं
मैं, बनजारेपन में खुद ही खोया हुआ हूँ
निकलने का रास्ता मुझे दिखे नहीं, क्यों
दिखती है तू मुझे ख़्वाबों में मेरे
पर मिलने न दे मुझे बेड़ियाँ

मेरी जान, तू क्यों है या नहीं here

मेरी जान, तू क्यों है यहाँ नहीं, अभी
तू ही है, मेरे दिनों की सुबह, अभी
मैं क्यों न रहा अब यहाँ नहीं, नहीं
तू भी क्यों है अब यहाँ नहीं, यहाँ नहीं

‘finding the beautiful places to be lost’



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...