chaar diwaari - thehra lyrics
[chaar diwaari “thehra” के बोल]
[intro]
तू सुन भी रहा है, मैं क्या बोल रही हूँ?
oh, aah, aah, ahem
[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा+सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा+सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
[post+chorus]
oh, oh, oh
aah
aah, ayy (pudik), ayy (pudik), ayy (pudik)
[verse]
बचता सागर से था, कश्ती में डूबा मैं
डरता ये दुनिया से हूँ मैं ज़रा+सा
निकला मैं घर से था लेके पता तेरा
रस्ते में भूला मैं, रस्ता कहाँ का?
पकड़ा जो तूने तो दिल को सुकून मिला
साँसों से ले रहा तेरा नाम (thank you, यार)
अँधेरी राहों से, कुत्ती निगाहों से छुटकारा मिला आखिरकार
साँसों की सरगम से गाता हूँ नगमें
ढूँढा मैं दुनिया, मेरी जगह नहीं जग में
भटके मुसाफ़िर को घर पे बुला लिया, बाँहों में भरा इस तरह
[bridge]
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा
[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा+सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा+सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
Random Lyrics
- musicoyeah - stocking anarchy (deluxe edition) lyrics
- shitswow - анальный план (anal plan) lyrics
- daiki kasho - good days bad days 2003 lyrics
- matt champion - meetin' you lyrics
- hana kobayashi & marina bravo - soy como tú lyrics
- halid bešlić - uzalud je vino lyrics
- gisela joão - medo lyrics
- mc igu - meia barnabé lyrics
- seven - do what u do lyrics
- carpool - thom yorke new city lyrics