chandra surya & altaaf - naino ki to baat naina jane hai lyrics
नैनों की तो बात नैना जाने हैं
सपनो के राज़ तो रैना जाने हैं
नैनों की तो बात नैना जाने हैं
सपनों के राज़ तो रैना जाने हैं
दिल की बातें धड़कन जाने हैं
जिसपे गुज़री वो कल जाने हैं
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
नज़रें ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
नज़रें ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने हैं
रूप के नाज तो रूप ही जाने हैं
सही ग़लत तो दर्पण जाने हैं
जिसपे गुज़री वो तन जाने हैं
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
कतरा+कतरा मुझमें तू दरिया सा बनने लगा
सासों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
कतरा+कतरा मुझमें तू दरिया सा बनने लगा
सासों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
बिरहं की आग तो तड़पन जाने हैं
नैना क्यों बरसे सावन जाने हैं
क्यों जोगी हो जोगन जाने हैं
जिसपे गुजरी वो तन जाने हैं
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तु मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तु मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
Random Lyrics
- veron algos - yeşil lyrics
- 777arcane - cøld lyrics
- cartel b.a.e - cocktails & wine bars lyrics
- zm voenix - asche lyrics
- tussy - mood - ma belle lyrics
- raftaar - move in hindi lyrics
- chris travis - move in silence lyrics
- dyn trunk$ - hellish twins, part 1 lyrics
- rayanne vanessa - tim-tim por tim-tim lyrics
- loyca - abisal (acústico) lyrics