azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

chotu lala - ibadat lyrics

Loading...

तेरे दर्शन को बैठे रहे
तेरे दर्शन कों देखें तुझे हम
मन भर तो कल परसों
जाना मर हम सब को
तेरे दर्शन को
तेरी आँखें काफ़ी
भूल गये अर्चण को
दर्पण को है शर्म
देख तेरे आँखियाँ को
कला टीका लगाया कर
जले तेरी सखियाँ तो
शरबत को पीना तेरे
झूठे बर्तन से अमृत को
बस एक क्षण और
एक और अंतरा पूरा
जोड़े तुझसे सन्मभाद तों
एक ख़ाली कमरा
बस तू हम हो
बिस्तर हो दोनों
हथों में चाय की प्याली
तू बहाने से जो फुलानी मारे
चाय तो ठंडी होगी
कमरे की गर्मी बड़ा दी
इतनी जल्दी कहा थी
तेरे जैसी बंदी कही थी
मिलते नहीं तो
कहानी असली बनती कहा थी
जमती जमाती कमरे
हर कोने को जो तू दिल से
सजाती दिन में तो हवा सी
रात को तारो पे घूमती
लत मेरी रोज़ बड़ती
कौन घड़ी वो कौन जगह थी
कहा तू लिखी मेरे हिस्से में
ये रब की रज़ा थी
तूने हो तो दिल में जगह दी
दिल में जगह की फ़िल्में लिखे दी
जी से लगी तू जीना सिखाती
तेरे दर्शन को बैठे रहे
तेरे दर्शन देखे के तुझे हम
मन भर तो कल परसों
जाना मार हम सब को
तेरे दर्शन को पाल भर
बैठे रहे तेरे दर्शन को

केसरिया बालम तेरे होके भी
ना हो सकेंगे हम
तुझे पास जो लिया है तो
खोने के डर से सो भी ना सके हम
दर्शन को बैठे जो तुम मेरे हो यूँ
हर शब को तेरे लिये ही तो रो रहे हम



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...