
coshish - behti boondein lyrics
Loading...
तू धोखा है, गुमराह अकेला
तू दर्द है, या कोई घाव गहरा?
तू परछाई, बहती हवा की
ढलता सूरज, या घोर अंधेरा?
तेरी कहानी अनकही, जैसे पत्ते मुरझाए से
तो रुक जा तू कहीं
तू बहता क्यूँ है? ऐसे जैसे: बहती बूँदें
बहता ऐसे: बहती बूँदें, आ
आँखें खुली, ख्वाबों से
और बिखरे तारे, आँगन में
कोई सवेरा, छुपा है
जैसे अंधेरा, रातों में
तेरी कहानी अनकही, जैसे पत्ते मुरझाए से
तो रुक जा तू कहीं
तू बहता क्यूँ है? ऐसे जैसे: बहती बूँदें
बहता ऐसे: बहती बूँदें, आ
तेरी यादें, खोई नहीं
और सारी बातें, खोई नहीं
और सारे तारे, तेरे लिए हैं
और सारे बादल भी, तेरे लिए
आ, आ
Random Lyrics
- pinkpixel - half dead lyrics
- jenna citrus - little sunshine lyrics
- omg plug - fasho lyrics
- phxxxbia - drama//gengar lyrics
- darkovibes feat. sarkodie - problems lyrics
- laoise - gravy lyrics
- amite - tell me lyrics
- la hyène - disparus lyrics
- the three johns - no place lyrics
- patio records - sliding lyrics