azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dark side 369 - kala jadu lyrics

Loading...

verse+

16 की उम्र में 36 की सोच
विश्वास घात हुआ मेरे साथ बहुत

दोस्ती में कभी नहीं बने हम साँप
दोस्ती में धोखे मैंने खाए बहुत

दिल्ली की हवा में लू मैं सांस
टॉक्सिक बना नहीं कभी मैं दोस्त

इनहे बस चाहिए 2,3 लोग
अपनी कमजोरी छुपाने को

मेरे पास कला नहीं पुश्तैनी
टैलेंट नहीं होता तो पूछते नहीं

विनाश करें आलस मेरा खुद का ही
खुद से लड़ाई मेरी तुझसे नहीं

अब नहीं कोसना किस्मत को
बस मैंने चुन लिया म्यूजिक को

4 साल दे दिया म्यूजिक को
अब चाहे साथ मेरा कोई ना दो
chorus +

अब कोई रोक सकता नहीं, आजा तू या तू

अब कोई टोक सकता नहीं, लगा ले काला जादू

verse+

नशे में पला बड़ा
लेकिन नशे में कमी ही पड़ा

संगीत का चढ़ा बुखार
उसने लाके यहां खड़ा किया

जो लड़का रहता था कमरों में बंध
अंजानों ने प्यार दिया

अब गैरों से क्या कहना
अपनो ने ही गम दिया

मेरे सामने बन्ना तो फन्ने खां
मेरे दायरे में जूते उतार के आ

चार्वाक बन गई मेरी सोच
मैने अद्वैत को चुना
हां मैं बोस के शहर से
तभी शायद दिल्ली को चुना

बचपन में सुनते टैगोर
अब कान में बजता गुन्ना

chorus +

अब कोई रोक नहीं सकता, आजा तू या तू

अब कोई टोक नहीं सकता, लगा ले काला जादू



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...