
darshan raval - baarish lete aana lyrics
Loading...
आती हो, तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख्वाब है लिखे खतों में, तुमको सौंप दूँ
इस दर्द की ज़मीन पे मैं खुदको रोंप दूँ
वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
कह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनको लिए हम-तुम हो गए जुदा
फिर भी वो लम्हें तुम लेते आना
आधे-अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था की टूटे थे
कुछ चल रहा है साथ-साथ और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस-पास और है कुछ जमा
आती हो, तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
Random Lyrics
- zirah - pusaka pertiwi lyrics
- cuban doll - pu$y worth lyrics
- eli soares - esperança lyrics
- lovxll - lightskin lyrics
- fbg duck - wtf lyrics
- lukinhasnb - sem você lyrics
- nekfeu - écrire lyrics
- jihan audy - linak litu linggo lico lyrics
- jil - he will be there for you lyrics
- benny the butcher - 5 to 50 lyrics